किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दे सरकार

हाजीपुर : जिला रालोसपा बैनर तले सोमवार को 12 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना दिया गया. नगर के संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह एवं संचालन उमेश कुशवाहा ने किया. धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 3:41 AM

हाजीपुर : जिला रालोसपा बैनर तले सोमवार को 12 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना दिया गया. नगर के संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह एवं संचालन उमेश कुशवाहा ने किया. धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दशई चौधरी ने स्थानीय अंबेदकर बालिका छात्रावास में दसवीं की छात्रा डीका कुमारी हत्याकांड की चर्चा करते हुए शासन-प्रशासन पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने में नाकामी का आरोप लगाया. वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार की आलोचना की.

पार्टी के प्रदेश महासचिव ब्रजेंद्र कुमार पप्पू, ज्वाला प्रसाद सिंह, दिनेश पासवान, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, मंजय कुशवाहा, आदि ने सभा को संबोधित किया. पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित बारह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. पार्टी ने नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त को अविलंब लागू करने,

छात्रा डीका की संदिग्ध मौत के मामले की सीबीआइ से जांच कराने, मृतका के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने, पटना में हुए नाव हादसे की उच्च स्तरीय जांच और प्रत्येक मृतक के परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने आदि की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version