जागरूकता को बनायी जा रही मानव शृंखला

तैयारी. मानव शृंखला की सफलता को लेकर किया जनसंपर्क महुआ : प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने की अपील की. जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह के नेतृव में वरिष्ठ नेता अशर्फी सिंह कुशवाहा, गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:07 AM

तैयारी. मानव शृंखला की सफलता को लेकर किया जनसंपर्क

महुआ : प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने की अपील की. जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह के नेतृव में वरिष्ठ नेता अशर्फी सिंह कुशवाहा, गणेश कुमार दास, डॉ राजीव कुमार, फुदन राय, डॉ भोला ठाकुर, वीरेंदर प्रसाद सिन्हा, मो मुसलिम, अशरफ अली, ललन ठाकुर, कैलास दास आदि लोगों ने मंगलवार को क्षेत्र के लक्ष्मीनारायनपुर, भदवास, मिरजानगर, हसनपुर ओस्ती, रसूलपुर मोबारक, ताजपुर बुजुर्ग एवं फुलवारिया
पंचायत में जनसंपर्क कर लोगों से 21 जनवरी को गांधी चौक पर पहुंचने की अपील की.
प्रखंड सभागार में बीडीओ आफताब आलम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसके माध्यम से मानव मानव शृंखला की सफलता को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ साथ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को कई प्रकार की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की सफलता में सहयोग करने को कहा गया.
मो आफताब ने सभी पंचायत के मुखियाओं से अपने-अपने पंचायत से शृंखला में लोगों को शामिल कराने की सूचि की मांग की गयी. बैठक में सीओ रामसकल राम, सांख्यिकी पदाधिकारी पिंटू कुमार, उपप्रमुख प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, उपाध्यक्ष रामनरेश साह, एसआइ अशोक सिंह, दिनेश पासवान, मुखिया विजय राय, विजय पासवान, विजय कुशवाहा, वैधननाथ चंद्रवंशी, मुन्ना सरकार, अवधेश साह, अनीता देवी, रूबी राय, दिलीप राय, बबिता कुमारी, टुनटुन महतो, सत्येंद्र सिंह के साथ अन्य लोग शामिल थे.
गोरौल. मद्य निषेध दिवस 21 जनवरी को मानव शृंखला को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अनेक सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न श्लोगनों के माध्यम से पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों के बीच जागृति पैदा किया. बच्चों ने मानव शृंखला में शामिल हो कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने का निवेदन किया.
विभिन्न मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के हाथों में मद्य निषेध से संबंधित श्लोगन लिखी तख्तियां एवं माथे पर सफेद कागज की टोपी के साथ बच्चों की टोलियां आकर्षण का केंद्र थी. विद्यालय के पोषक क्षेत्र में बच्चों ने शराब बंदी नारा बुलंद किया कि गांव की बेटी करे पुकार, पापा मदिरा है बेकार, हम सब ने ठाना है, नशा मुक्त बिहार बनाना है. प्रभातफेरी में मध्य विद्यालय आदमपुर, कटरमाला, चकव्यास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीखनपुर उर्दू, रुक्मंजरी, रसूलपुर इनायत, धाने गोरौल, भतौलिया, सोन्धो, महमदपुर पोझा, रसूलपुर समसुद्दीन, नवसृजित
प्राथमिक विद्यालय डीह कोरिगाव, लिल्कु सिंह बिद्यालय विशुनपुर बांदे, सहित अन्य विद्यालय के बच्चो,अविभावक सहित नरेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, अम्बर कुमार, चंद्रभूषण पांडे, मो महताब, रंजू कुमारी, मालती कुमारी, अभिषेक कुमार सहित अनेक शिक्षक शामिल हुए.
पातेपुर. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला इकाई वैशाली के अध्यक्ष लाल बाबू राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी अनुदानित विद्यालय के द्वारा अपने-अपने विद्यालय पर नशा मुक्ति अभियान में सहयोग से शिक्षक छात्र-छात्रा एवं अभिभावक सभी जन प्रतिनिधि की बैठक कर मानव शृंखला एवं प्रभातफेरी को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर संघ के जिला सचिव सुनील कुमार मिश्र,
मुकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, विनय कुमार, अजय कुमार झा, हरेंद्र कुमार, कुमारी सुधा रानी, गीता देवी, रामेश्वर राय, अशोक राय, नीरज मिश्र आदि लोग मौजूद थे. वहीं प्रखंड स्थित बरडीहा तुर्की उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुशहरी टोला के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रभात फेरी कर पूरे गांव में घूम-घूम कर 21 जनवरी को नशा मुक्त बिहार बनाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मानव शृंखला में भाग लेकर सफल बनाने के लिये लोगों को जागरूक किया गया.
प्रभातफेरी को स्थानीय मुखिया प्रेम शीला देवी ने रवाना किया. इस अवसर पर मुखिया पति और राजद नेता शंभु प्रसाद यादव, शिक्षक सुनील कुमार, प्रेम चंद पंडित आदि विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिका प्रभात फेरी में शामिल थे. प्रभातफेरी करते बच्चों ने विद्यालय से बरडीहा चौक होते हुए बांगर, बतबरवा, धनौतिया आदि मार्ग में भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version