हाथ-पैर बांध कर फेंका गया युवक हुआ बरामद

महनार : थाना क्षेत्र के महनार स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा जब देखा गया, तो अफवाह उठी कि सड़क किनारे गड्ढे में शव फेंका हुआ है किंतु जब स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी और देखा गया तो हाथ-पैर को रस्सी से और मुंह गमछा से बांध कर फेंका गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:07 AM

महनार : थाना क्षेत्र के महनार स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा जब देखा गया, तो अफवाह उठी कि सड़क किनारे गड्ढे में शव फेंका हुआ है किंतु जब स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी और देखा गया तो हाथ-पैर को रस्सी से और मुंह गमछा से बांध कर फेंका गया एक युवक छटपटा रहा है. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसका हाथ, पैर और मुंह खोला और उसे जरूरी मदद की. इसकी सूचना महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार को दी गयी.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष स्थल पर पहुंच कर युवक को अपने साथ थाने ले गये और इसकी सूचना जिला और राघोपुर थाने को दी. वहां से राघोपुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल लगभग एक बजे महनार थाना पुलिस बल के साथ पहुंचे और, जिसके बाद महनार थानाध्यक्ष ने मुकेश को राघोपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. अपहृत युवक को ले जाते वक्त राघोपुर थानाध्यक्ष ने पत्रकारों से बताया कि बीते दिन सूचना मिली थी कि मुकेश और उसके भाई संतोष राय को कोई उठा ले गया है. इसकी छानबीन के क्रम में संतोष तो घर लौट आया, किंतु मुकेश घर नहीं लौटा था, जो महनार थाना क्षेत्र से मिला है मामले की छानबीन की जा रही है.

उन्होंने बताया कि खुसरूपुर थाने के वर्ष 2012 में एक हत्या के मामले में मुकेश कुछ दिन पूर्व जमानत पर जेल से छूटा है और यह अवधेश, दिनेश, नरेश, महेश, रामप्रवेश आदि अपने रिश्तेदारों पर अपहरण करने का आरोप लगा रहा है. उनसे इसका पुराना जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. मुकेश को तत्काल राघोपुर की पुलिस 64 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए हाजीपुर ले गयी है.

महनार थानाध्यक्ष ने मुकेश को राघोपुर पुलिस के किया सुपुर्द
रिश्तेदारों पर अपहरण करने का आरोप लगा रहा है

Next Article

Exit mobile version