15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुख्यालय पर जुलूस-प्रदर्शन आक्रोश. डिका हत्याकांड के विरोध में लोगों ने तानी मुट्ठी

हाजीपुर : राजकीय अंबेदकर बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, मजीराबाद की 10वीं कक्षा की छात्रा डिका कुमारी की हत्या के विरोध में चल रहे आंदोलन के क्रम में मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. संगठनों ने जिला प्रशासन पर छात्रा हत्याकांड के मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया और घटना […]

हाजीपुर : राजकीय अंबेदकर बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, मजीराबाद की 10वीं कक्षा की छात्रा डिका कुमारी की हत्या के विरोध में चल रहे आंदोलन के क्रम में मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. संगठनों ने जिला प्रशासन पर छात्रा हत्याकांड के मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. छात्रा के साथ गैंग रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या की बात कहते हुए घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी और मृतका के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने की घोषणा की गयी.

आइसा और इनौस ने किया समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन : दलित छात्र रोहित वेमुला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आइसा एवं इंकलाबी नौजवान सभा की जिला कमेटी के संयुक्त बैनर तले महादलित छात्रा डिका हत्याकांड के खिलाफ डीएम कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. आइसा के जिला संयोजक डा ज्वाला कुमार, सुजीत कुमार, वीरचंद्र कुमार, अविनाश कुमार उर्फ डब्लू, संजीव कुमार, मंटू कुमार, पांचू पासवान, दीपक कुमार, मो निजामउद्दीन, आशीष कुमार, विधाता कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि के नेतृत्व में स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम से जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंच कर प्रतिवाद सभा की गयी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में डिका हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने, घटना से संबंधित सदर थाना कांड संख्या 9/17 में धारा 376 डी पास्को एक्ट को जोड़ने, मृतका की मां का पूरा बयान महिला अधिकारी और ग्रामीणों की मौजूदगी में लिये जाने तथा कोर्ट में 164 का बयान कराने आदि की मांग की गयी.
मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की उठी मांग
विद्यार्थी परिषद ने निकाला सीएम का अरथी जुलूस
छात्रा डिका हत्याकांड के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अरथी के साथ जुलूस निकाला. शहर के राम बालक चौक से अरथी जुलूस निकाल कर संगठन के कार्यकर्ता कोनहारा घाट पहुंचे जहां अरथी का दाह संस्कार किया गया. इस दौरान स्थानीय गांधी चौक पर नुक्कड़ सभा की गयी. सभा में बोलते हुए एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार यादव ने छात्रावास में छात्रा की हत्या को सुनियोजित साजिश बताया. मौके पर संगठन के नगर सह मंत्री श्रवण कुमार, गोपाल कुमार, सन्नी कुमार, मनीष, मुन्ना आदि ने विचार प्रकट किया. संगठन ने घटना की सीबीआइ जांच कराने, छात्रावास में सीसीटीवी कैमरा लगाने, मामले का स्पीडी ट्रायल चलाने, दोषियों को फांसी की सजा देने आदि की मांग की.
महिलाओं ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला
बिहार राज्य जनवादी महिला समिति की जिला शाखा के बैनर तले छात्रा हत्याकांड के विरोध में महिलाओं ने शहर के स्टेशन चौक से जुलूस निकाला और राजेंद्र चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, जिला सचिव शारदा देवी, अध्यक्ष कृष्णा आर्य, गंगाजल देवी, आरती देवी, जानकी देवी, रीना देवी, गीता देवी, बबली देवी, कमलेश्वरी देवी आदि ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा में बोलते हुए महिला नेत्रियों ने कहा कि डिका हत्याकांड ने लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. संगठन ने घटना के बाद से बंद पड़े विद्यालय को खोले जाने, छात्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था करने, जिला कल्याण पदाधिकारी को अविलंब गिरफ्तार करने आदि की मांग की. मौके पर माकपा के जिला मंत्री राजेंद्र पटेल, रामा शंकर भारती आदि ने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें