युवती की ससुराल में मिली लाश

तफतीश. कई बिंदुओं पर जांच में जुटी पुलिस, अनुसंधान में खुलेगा हत्या का राज मृतका की मां ने हत्या का आरोप अपने देवर पर लगाया वैशाली : थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में नहर के पास मिली महिला की लाश को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. मायके में रह रही महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 4:02 AM

तफतीश. कई बिंदुओं पर जांच में जुटी पुलिस, अनुसंधान में खुलेगा हत्या का राज

मृतका की मां ने हत्या का आरोप अपने देवर पर लगाया
वैशाली : थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में नहर के पास मिली महिला की लाश को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. मायके में रह रही महिला की हत्या कर शव को ससुराल के गांव के समीप लाकर फेंके जाने के पीछे हत्यारों का क्या उद्देश्य था? तीन बच्चों की मां की हत्या किसने और क्यों की? इस गुत्थी में उलझी वैशाली पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
हालांकि मृतका की मां द्वारा हत्या का आरोप अपने देवर पर लगाया गया है. घटना का कारण रास्ते का विवाद बताया गया है. वहीं लोगों का कहना है कि सवाल यह उठता है कि रास्ते के विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा चल रहा था. इस विवाद में घर की बेटी जो शादी-शुदा है, उसकी हत्या क्यों की गयी? प्राथमिकी में मृतका के चाचा पर अपहरण करने और फिर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया गया है. वहीं, मृतका की ससुराल से लेकर मायके के गांव में लोगों का कहना है कि उषा के पति अशोक राय बाहर रहते हैं. इसके कारण वह ससुराल में कम जबकि मायका में ज्यादा रहा करती थी.
दो भाइयों के बीच चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर किसी तीसरे व्यक्ति ने अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए उसकी हत्या तो नहीं कर दी? हत्यारों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए मायके से अपहरण करने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और ससुराल के गांव के समीप शव को फेंक दिया, ताकि पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या के इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों पर शक कर बैठे. फिलवक्त पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिसिया जांच में ही इस बात का राज खुलेगा कि आखिर उषा की इस प्रकार निर्मम हत्या क्यों और किसने की.

Next Article

Exit mobile version