वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव स्थित नहर के समीप बुधवार की सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों में शव की पहचान थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी अशोक राय की पत्नी उषा देवी (25 वर्ष) के रूप में की. वह कुछ दिनों से मुजफ्फरपुर जिले के सरैया […]
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव स्थित नहर के समीप बुधवार की सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों में शव की पहचान थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी अशोक राय की पत्नी उषा देवी (25 वर्ष) के रूप में की. वह कुछ दिनों से मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के वासदेव पट्टी गांव स्थित मायके में रह रही थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
इस संबंध में मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृतका के चाचा पर भूमि विवाद को लेकर अपहरण करने और गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को रहीमपुर गांव के लोग नहर के किनारे सुबह में टहल रहे थे. इसी दौरान लाश पर लोगों की नजर पड़ी. ग्रामीणों की सूचना पर वैशाली थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंची मृतका की मां लक्ष्मी देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी
चाचा ने भतीजी को गला…
बेटी उषा मंगलवार की शाम दूध लाने के लिए घर से निकली थी. देर होने पर जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान जानकारी मिली कि बोलेरो पर सवार कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. हालांकि देर रात तक उषा के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला. सुबह में उसकी लाश मिली. मृतका की मां ने उषा की हत्या करने का आरोप उसके चाचा ललन राय पर लगाया है. प्राथमिकी में घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है. आरोप है कि मंगलवार को चाचा ललन राय के साथ झड़प हुई थी. इस दौरान उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. वैशाली के थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.