गोरौल में प्रेमी के साथ विवाहिता बरामद
गोरौल : थाने के हुसैना गांव से एक नवविवाहिता को एक सप्ताह पूर्व शादी के नियत से उसके प्रेमी भगा कर ले गये थे. जिसे बराटी ओपी पुलिस ने प्रेमी के एक संबंधी के यहां से बरामद किया है. नवविवाहिता के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को पुलिस गोरौल […]
गोरौल : थाने के हुसैना गांव से एक नवविवाहिता को एक सप्ताह पूर्व शादी के नियत से उसके प्रेमी भगा कर ले गये थे. जिसे बराटी ओपी पुलिस ने प्रेमी के एक संबंधी के यहां से बरामद किया है. नवविवाहिता के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को पुलिस गोरौल थाना ले आयी है. नवविवाहिता के पति के बयान पर गोरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा अगली प्रकिया पुलिस द्वारा की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में विवाहिता के पति धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि विगत 12 जनवरी को मेरी पत्नी के मायके महुआ थाना के चकडोर गांव का अपने को बता कर जवाहर राय के पुत्र विजय कुमार राय मेरे घर पर आकर बोले कि इसे छात्रवृत्ति का राशि प्राप्त करने के लिए मायके जाना जरूरी है तथा जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले गये.बाद में घर का आलमारी खोला तो देखा कि उसमें रखे 20 हजार नकद एवं जेवर लेकर भाग गये हैं.