आग से झुलसने से महिला घायल
पातेपुर : प्रखंड के डभैच पंचायत के पूर्व सरपंच जवाहर लाल चौधरी की पत्नी उर्मिला देवी बीती देर रात आग तपने के क्रम में साड़ी में आग लग जाने से पूरी तरह झुलस कर घायल हो गयी. उन्हें घायल अवस्था में पटना के बर्न हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा […]
पातेपुर : प्रखंड के डभैच पंचायत के पूर्व सरपंच जवाहर लाल चौधरी की पत्नी उर्मिला देवी बीती देर रात आग तपने के क्रम में साड़ी में आग लग जाने से पूरी तरह झुलस कर घायल हो गयी. उन्हें घायल अवस्था में पटना के बर्न हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय मुखिया पति देवेंद्र राय, पूर्व सरपंच व सरपंच पति त्रिभुवन चौधरी,
भाजपा नेता चूचू मिश्रा, नागेंद्र राय, प्रेम कुमार चौधरी, दया नंद सिंह, दिलीप सिंह, पूर्व पंच सदस्या किरण देवी, सरपंच सुनीता देवी आदि ने पूर्व सरपंच जवाहर लाल चौधरी से स्थिति का जानकारी लेते हुए घटना पर दुःख व्यक्त किया.