हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिला के सदर थाना अंतर्गत चांदी गांव के समीप एक ट्रक के कुचल देने से एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं,दूसरीओर वैशाली जिले में पदस्थ प्रोबेशन आफिसर कुंदन कुमार का शव आज उनके आवास के छत से लगे एक राॅड में फांसी का फंदा डाला लटका हुआ पाया गया.
सड़क हादसे मेंयुवककी मौत
सदर थाना निरीक्षक सुबोध कुमार मिश्र ने बताया कि हाजीपुर-लालगंज सड़क मार्ग पर हुए इस हादसे में मरने वाले का नाम एजाज अहमद (22) है. उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एजाज एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर करताहा गांव से वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर आ रहे थे.
मिश्र ने बताया कि इस दुर्घटना से अक्रोशित स्थानीय लोागों ने हाजीपुर-लालगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिन्हें समझाकर जाम समाप्त करवाया गया. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया, पर हादसे के बाद उसका चालक और खलासी फरार हो गये. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
प्रोबेशन आफिसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
वैशाली जिले में पदस्थ प्रोबेशन आफिसर कुंदन कुमार का शव आज उनके आवास के छत से लगे एक राड में फांसी का फंदा डाला लटका हुआ पाया गया. हाजीपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी राशिद जमां ने बताया कि मृतक कुंदन कुमार (35) पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर के टेसुआ गांव के निवासी हैं तथा हाजीपुर नगर थाना अंतर्गत आशियाना कालानी में एक किराए के मकान में रह रहे थे.
उन्होंने बताया कि कुंदन अपने आवास में अकेले रहते थे. जमां ने बताया कि कुंदन के आवास से टाटा मेमोरियल अस्पताल के मनोविज्ञान विभाग का एक पर्चा और कुछ दवा बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.