सड़क की बदहाल स्थिति से लोगों को हो रही परेशानी

महुआ : महुआ नगर पंचायत बाजार के पातेपुर रोड की स्थिति काफी खराब हो जाने के कारण आये दिन उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने से लोगो में काफी रोष है. मालूम हो कि बाजार के गांधी चौक से निकलकर फुदेनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:04 AM

महुआ : महुआ नगर पंचायत बाजार के पातेपुर रोड की स्थिति काफी खराब हो जाने के कारण आये दिन उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने से लोगो में काफी रोष है. मालूम हो कि बाजार के गांधी चौक से निकलकर फुदेनी चौक होते पातेपुर प्रखंड को जाने वाली सड़क काफी खस्ताहाल और गढ्डों में तब्दील हो गया है. जिस कारण गाड़ी-घोड़े तो दूर की बात, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.

फिर भी लोग जान को खतरे में रख अपनी यात्रा करने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो राहगीरों को उस वक्त होती है, जब फुदेनी चौक से गांधी चौक का दूरी तय करना होता है, क्योंकि दोनों चौक के बीच में एक तो जर्जर सड़क ऊपर से नालों का बह रहा गंदे पानी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए मुखिया रूबी राय, समिति सदस्य वसंत पासवान, शंभु ठाकुर, ललित घोष, अनिल राय, लक्ष्मण पासवान, पवन राय के साथ अन्य लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा इसे बनवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version