हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सोमवार को बस की ठोकर से तीन साल की एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के पानपुरलंगा गांव में हुयी. मृतक तीन वर्षीय सुमीत कुमार महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी मझनु राय का पुत्र था. यह घटना तब हुई जब सुमित अपने घर के सामने सड़क पार कर रहा था. जानकारी के अनुसार मझनु राय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पानापुरलंगा गांव स्थित ससुराल आया हुआ था. सोमवार को सुमित कुमार घर के समीप ही खेलने के दौरान अचानक रोड पार करने लगा. इसी क्रम में वह एक तेज गति से आ रही बस की चपेट में आ गया. ठोकर लगने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गये. लोगों ने भाग रहे बस को पकड़ा लिया.
बस का चालक भागने में सफल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों का आवाजाही ठप कर दी. जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने लोगों को बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर लोग शांत हुए. इधर सुमीत की मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल था.