भगवानपुर में ट्रक की ठोकर से रिक्शाचालक की मौत
भगवानपुर/सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार स्थित सूरज चौक के समीप मंगलवार की अहले सुबह बालू लदे ट्रक ने अपने आगे चल रहे एक रिक्शा को चालक सहित कुचल दिया. जिससे रिक्शा चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक रिक्शा चालक थाना क्षेत्र के ही मटियारा […]
भगवानपुर/सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार स्थित सूरज चौक के समीप मंगलवार की अहले सुबह बालू लदे ट्रक ने अपने आगे चल रहे एक रिक्शा को चालक सहित कुचल दिया. जिससे रिक्शा चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक रिक्शा चालक थाना क्षेत्र के ही मटियारा टोक निवासी स्व ढेला राम के 65 वर्षीय पुत्र फुदेनी राम बताया गया है. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच 77 को जाम कर दिया.
करीब तीन घंटे बाद सराय पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया. घटनास्थल पर पहुंचे भगवानपुर बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये तथा मुखिया लीला देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया. तब जाकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया .