मांगों के लिए किया धरना-प्रदर्शन
विरोध . स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस के समक्ष रखी अपनी मांग हाजीपुर : अपनी मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल में […]
विरोध . स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस के समक्ष रखी अपनी मांग
हाजीपुर : अपनी मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
संघ ने बकाया वेतन का ससमय भुगतान, प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय का शत-प्रतिशत भुगतान, समान काम के बदले समान वेतन, एक जनवरी ,2016 से केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप सातवें वेतन का लाभ देने आदि की मांग की.
प्रदर्शन के बाद हुई सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पोद्दार ने की. संघ ने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर अमानवीय व्यवहार एवं कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में अराजपत्रित कर्मचारी, महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, जिला मंत्री दिलीप कुमार साह, चिकित्सा संघ के प्रभारी जिला मंत्री राकेश कुमार सिंह, अनुमंडल मंत्री उज्ज्वल किशोर, राजेश रंजन, मनोज कुमार आदि ने विचार प्रकट किये. दूसरी ओर बिहार चिकित्सा
एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट की ओर से भी धरना- प्रदर्शन किया गया.
सदर प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने किया. सिविल सर्जन के समक्ष धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के महामंत्री चंद्रभूषण चौधरी, जिला मंत्री दिनेश प्रसाद राय, सुजीत कुमार सिन्हा, उमेश चंद्र पटेल, कृष्णदेव प्रसाद राय, अमिता कुमारी, किरण कुमारी, अपर्णा मजूमदार आदि ने किया. संघ के नेताओं ने कहा कि सीएस से प्रतिनिधि मंडल की वार्ता में कर्मचारियों के अवरुद्ध वेतन के भुगतान की स्वीकृति देने की बात कही गयी.