कर्मचारी चयन आयोग की आज होगी परीक्षा
हाजीपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए जिले में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां पर दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही हाजीपुर सदर एसडीओ और डीएसपी भ्रमणशील रहेंगे और केंद्रों का औचक निरीक्षण […]
हाजीपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए जिले में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां पर दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही हाजीपुर
सदर एसडीओ और डीएसपी भ्रमणशील रहेंगे और केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे.
एसडीओ को दिया ज्ञापन : हाजीपुर. वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भगवानपुर प्रखंड के वृद्धावस्था पेंशन लाभुकों के खाते में अविलंब पेंशन की राशि भेजने की मांग की.
संगठन के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष मंजू सिंह की ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि प्रखंड की कुल 21 पंचायतों में पेंशनधारियों की संख्या 20 हजार 563 है. इनमें से मात्र 10 हजार 222 लाभुकों के खाते पर ही पेंशन की राशि जमा करायी जा सकी है.