डीका हत्याकांड को ले समाहरणालय में प्रदर्शन

हाजीपुर : महादलित छात्रा डीका कुमारी हत्याकांड के खिलाफ शनिवार को दलित-शोषित-अल्पसंख्यक मोरचा, वैशाली के बैनर तले समाहरणालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर हत्याकांड के सभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने और कठोर सजा देने की मांग की गयी. संगठन की ओर से प्रखंड मुख्यालय से जुलूस निकाला गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 11:23 PM

हाजीपुर : महादलित छात्रा डीका कुमारी हत्याकांड के खिलाफ शनिवार को दलित-शोषित-अल्पसंख्यक मोरचा, वैशाली के बैनर तले समाहरणालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया.

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर हत्याकांड के सभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने और कठोर सजा देने की मांग की गयी. संगठन की ओर से प्रखंड मुख्यालय से जुलूस निकाला गया और नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि डीका हत्याकांड के गुनाहगारों को सजा दिलाने के बजाय पुलिस प्रशासन द्वारा इस कांड को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है.
डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में डीका हत्याकांड के दोषियों को कथित रूप से बचाने के प्रयास में लगे कर्तव्यहीन अफसरों पर न्यायालय में मुकदमा किये जाने, हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराये जाने,
मृतका के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने का व्यापक बंदोवस्त किये जाने तथा प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों को
फंसाने की प्रक्रिया बंद करने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version