लालगंज में बंधन बैंक के एजेंट से लूटपाट
लालगंज (नगर) : कराताहां थाना क्षेत्र में घटारो गांव स्थित बंसवाड़ी में दिनदहाड़े एक बैंक के कर्मचारी से हथियार के बल पर लूटपाट की गयी. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में कर्मचारी के बयान पर करताहां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मामले की जांच कर […]
लालगंज (नगर) : कराताहां थाना क्षेत्र में घटारो गांव स्थित बंसवाड़ी में दिनदहाड़े एक बैंक के कर्मचारी से हथियार के बल पर लूटपाट की गयी. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में कर्मचारी के बयान पर करताहां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बंधन बैंक के एजेंट दिलीप कुमार महिला संगठनों से वसूली के लिए साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर एजेंट की बाइक को रोक दिया.
दिलीप जब तक कुछ समझ पाता, दो अपराधियों ने पिस्तौल तान दी. हथियार का भय दिखाते हुए अपराधियों ने उसके पास से मशीन, मोबाइल और अन्य कागजात लूट लिये. मशीन की कीमत 25 हजार रुपये बतायी गयी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही करताहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पहचान छुपाने के लिए तीनों अपराधी अपने चेहरे ढके हुए थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लुटेरे स्थानीय थे और उसे एजेंट के आने-जाने के बारे में पहले से जानकारी थी. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है.