दवा दुकानों में छापेमारी हड़कंप, एक गिरफ्तार

कार्रवाई. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कार्रवाई हाजीपुर : जिले में औषधि नियंत्रण प्रशासन की ओर से मेडिकल स्टोर में की जा रही छापेमारी से दवा दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर की जा रही छापेमारी के दौरान औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में कई प्रकार की अनियमितता मिली है. उधर, महुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 3:25 AM

कार्रवाई. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कार्रवाई

हाजीपुर : जिले में औषधि नियंत्रण प्रशासन की ओर से मेडिकल स्टोर में की जा रही छापेमारी से दवा दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर की जा रही छापेमारी के दौरान औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में कई प्रकार की अनियमितता मिली है. उधर, महुआ में चंचल सुमन अस्पताल परिसर में बिना लाइसेंस के चल रही दवा दुकान में मंगलवार को हुई छापेमारी के बाद इस मामले में अस्पताल के संचालक डाॅ चंचल सुमन समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और दुकान चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले की सहायक औषधि नियंत्रक नीलिमा सिंह ने बताया कि जिले में बिना लाइसेंस के चलायी जाने वाली दवा दुकानों के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है. ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह भी शिकायत मिल रही है
कि दवा बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों को बिल नहीं दे रहे हैं. कई दुकानों में प्रतिबंधित दवाएं बेचे जाने की भी शिकायत मिल रही है. इन तमाम कमियों को लेकर दवा दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. प्रतिबंधित दवाएं बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पिछले दिन मिली थीं प्रतिबंधित दवाएं : बीते दिसंबर में शहर की कई दवा दुकानों में छापेमारी की गयी थी, जिसमें कई प्रकार की कमियां पायी गयी थी. 16 दिसंबर को शहर के साहू मेडिकल हॉल में औषधि नियंत्रण प्रशासन ने ऑक्सीटॉक्सी नामक प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी. इस मामले में जिला औषधि नियंत्रण प्रशासन ने राज्य औषधि नियंत्रक से प्रतिष्ठान के विरुद्ध अभियोजन चलाने की अनुमति मांगी है. कई दुकानों में छापेमारी के बाद दवा विक्रय का कैश मेमो नहीं पाया गया.
बिना कैश मेमो के नहीं लें दवा
औषधि नियंत्रण प्रशासन ने दवा विक्रेताओं को दवा के साथ पक्का बिल ग्राहकों को देने की हिदायत दी है. ग्राहकों से भी इस मामले में जागरूक होने को कहा गया है. ग्राहकों से बिना कैश मेमो के दवा नहीं खरीदने की अपील की गयी है. विभाग का कहना है कि कैश मेमो के साथ दवा खरीदने पर ग्राहक ठगे नहीं जा सकेंगे. यदि दवा विक्रेता कैश मेमो देने से इनकार करता है, तो इसकी सूचना औषधि निरीक्षक या सहायक औषधि नियंत्रक को दें.

Next Article

Exit mobile version