चाकू से गोद कर महिला की हत्या
वारदात. घर से कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत में मिला शव, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल भगवानपुर : थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह एक महिला की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. खून से लथपथ शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत में […]
वारदात. घर से कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत में मिला शव, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह एक महिला की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. खून से लथपथ शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत में मिला. मृतक महिला उसी गांव की अजय मिश्रा की पत्नी रूबी मिश्रा (40 वर्ष) बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मृतक महिला की बेटी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब दस बजे रूबी के मोबाइल फोन पर किसी का काॅल आया. इसके कुछ ही देर बाद वह घर से निकली लेकिन सुबह तक घर वापस नहीं लौटी.
शनिवार की सुबह लगभग चार बजे के आस-पास तक उनके मोबाइल पर काॅल करने पर रिंग हो रहा था, लेकिन उसे कोई रिसीव नहीं कर रहा था. कुछ ही देर बाद गांव में शोर-गुल होने लगा. घर से जब बाहर निकली तो घर के पीछे कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत में शव मिलने की सूचना मिली. वहां पर रूबी मिश्रा का शव पड़ा हुआ था. महिला के मोबाइल की बैटरी और सिम निकाल कर उसके शव पर ही रखा हुआ था.
घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर लोग पहुंच गये. मामले की सूचना परिजनों ने भगवानपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष भगवानपुर विक्रम आचार्य ने बताया कि शव के पास से बरामद मोबाइल के काॅल डिटेल्स के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है. अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे. महिला की हत्या किस कारण से की गयी है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. मृतका के पति अजय मिश्रा कोलकाता में टैक्सी चालक हैं, तथा एक बेटा मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है. रूबी दो बेटी और एक बेटे के साथ अपने घर पर रहती थी.