दूषित पानी पीने को मजबूर हैं महुआवासी

महुआ : महुआ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में आयी जल परीक्षण किट महीनों से शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. इसकी अधिकारी सुध तक नहीं ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जल की शुद्धता की जांच करने के लिए छह माह पूर्व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा महुआ कार्यालय को लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 3:45 AM

महुआ : महुआ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में आयी जल परीक्षण किट महीनों से शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. इसकी अधिकारी सुध तक नहीं ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जल की शुद्धता की जांच करने के लिए छह माह पूर्व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा महुआ कार्यालय को लगभग डेढ़ दर्जन कार्टन जल परीक्षण किट दी गयीं, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी महुआ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी ने जल परीक्षण किट के कार्टन को खोलने की भी जहमत भी नहीं की,

जिसके कारण आज भी जल परीक्षण किट कार्टन में बंद पीएचइडी की शोभा बढ़ा रही हैं. गौरतलब हो कि महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में शुद्ध पेयजल की भारी समस्या है. पानी में आयरन की मात्रा अधिक हो जाने के कारण लोगों में तरह-तरह के बीमारियां भी हो रही हैं. इसके बावजूद सरकार द्वारा भेजी गयी लाखों रुपये की जल परीक्षण किट शोभा की वस्तु बनी हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय द्वारा जो जल परीक्षण किट भेजी गयी हैं, वे कर्मचारियों के उपलब्ध होने के बाद जल्द ही जल परीक्षण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
रामजी साहू, कनीय अभियंता, पीएचइडी

Next Article

Exit mobile version