मारपीट और गोलीबारी में तीन लोग घायल
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी की गयी. घटना में तीन लोग घायल हो गये. घटना में एक पक्ष के अनिल सिंह एवं सुनील सिंह को मारपीट के दौरान गंभीर स्थिति में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर में इलाज के लिए भरती […]
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी की गयी. घटना में तीन लोग घायल हो गये. घटना में एक पक्ष के अनिल सिंह एवं सुनील सिंह को मारपीट के दौरान गंभीर स्थिति में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर में इलाज के लिए भरती कराया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के गोली लगने से घायल राजीव कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भरती कराया गया है.
हरपुर गांव निवासी गरीब नाथ सिंह एवं अनिल सिंह के बीच वर्षों पुरानी जमीन विवाद चल रहा है. जिसमें इसके पूर्व भी कई बार दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है. मंगलवार की शाम फिर जमीन विवाद में ही दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट एवं गोलीबारी की घटना घटी. घटना की सूचना पाकर भगवानपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रही है. मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना हुई है.
जिसमें एक पक्ष के दो लोग मारपीट में घायल हुए हैं जबकि दूसरे पक्ष के गरीब नाथ सिंह के पुत्र राजीव कुमार के जांघ में गोली लगी है
जो सदर अस्पताल हाजीपुर में इलाजरत हैं .