पांच दिनों से गायब किशोर की हत्या

दुखद. वर्षों से खाली पड़े एक खंडहरनुमा घर में मिला शव, पहने हुए था नाइटी छत से लटका मिला था शव देसरी : स्थानीय बाजार के कृष्णा चौक के पास एक बंद घर से 10 वीं कक्षा के एक छात्र का शव छत से लटका मिला. मृतक देसरी निवासी जगदीश साह का 16 वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 12:06 AM

दुखद. वर्षों से खाली पड़े एक खंडहरनुमा घर में मिला शव, पहने हुए था नाइटी

छत से लटका मिला था शव
देसरी : स्थानीय बाजार के कृष्णा चौक के पास एक बंद घर से 10 वीं कक्षा के एक छात्र का शव छत से लटका मिला. मृतक देसरी निवासी जगदीश साह का 16 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है. बीते दो फरवरी से गायब मृतक 10वीं कक्षा का छात्र था. छात्र का शव ठीक उसके घर के सामने वर्षों से बंद पड़े रामेश्वर साह के खपरैल व खंडहर घर में टंगा हुआ मिला.
घर में टंगे शव को सबसे पहले छात्र की मां ने ही उस समय देखा, जब वह बकरी के चारे के लिए खंडहरनुमा घर में गूलर के पेड़ का पत्ता काटने गयी थी. उसी समय उसकी नजर वर्षों से बंद पड़े घर के खुले हुए किवाड़ और उसके अंदर लटके हुए शव पर पड़ी. नजर पड़ते ही उसका होश उड़ गये और वह जोर-जोर से रोने व चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुन कर ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही देसरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. शव देखने से लगता है कि छात्र की हत्या कर उसे टांग दिया गया है. शव से दुर्गंध आ रही है.
छात्र को महिला को पहननेवाला वस्त्र नाइटी पहनाया गया था. घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पोस्टमार्टम के लिए शव को हाजीपुर भेज दिया गया है. बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि छात्र की हत्या की गयी है, क्योंकि घर खुला हुआ था. छात्र की अन्यत्र हत्या कर वहां पर लाकर टांग दिया गया है. वहीं परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसके पिता ओड़िशा में मजदूरी करते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version