10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल मर्डर में जिला पर्षद उपाध्यक्ष समेत 7 नामजद

दरौंदा : डबल मर्डर के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने जिला पर्षद के उपाध्यक्ष समेत सात लोगों को नामजद किया है. मंगलवार की सुबह दरौंदा थाना क्षेत्र के हडसाटाली गांव में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक सवार एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी निवासी व पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व उनके […]

दरौंदा : डबल मर्डर के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने जिला पर्षद के उपाध्यक्ष समेत सात लोगों को नामजद किया है. मंगलवार की सुबह दरौंदा थाना क्षेत्र के हडसाटाली गांव में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक सवार एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी निवासी व पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व उनके चचेरे भाई अजय यादव की हत्या कर दी थी. एमएच नगर थाना क्षेत्र के डिब्बी निवासी नन्हे यादव के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें जिला पर्षद के उपाध्यक्ष व सिसवन प्रखंड के जगदीशपुर निवासी ब्रजेश कुमार सिंह के अलावा डिब्बी

डबल मर्डर में जिला पर्षद…
निवासी संजय सिंह, विकास सिंह, मृत्युंजय सिंह, महुअल-महाल के अमरजीत सिंह, सिसवन थाना क्षेत्र के नंदा मुड़ा निवासी पप्पू सिंह और प्रमेंद्र सिंह शामिल हैं. घटना के बाद देर रात डीबी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने नामजद अभियुक्त विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की अहले सुबह पुलिस ने सिसवन थाने के बखरी पंचायत के मुखिया पप्पू सिंह उर्फ रूपेश सिंह के घर भी छापेमारी की. उधर, दरौंदा की जदयू विधायक कविता कुमारी ने जिला प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतकों के परिजन को सुरक्षा व सरकारी नौकरी की मांग की है.
दुर्भावना से मुझे फंसाया : ब्रजेश
जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें दुर्भावना से फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी लाली यादव मृतक हरेंद्र यादव का रिश्तेदार है. लाली यादव ने उन पर जानलेवा हमला किया था व दो पड़ोसियों की हत्या करवायी. इस कांड का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें