Advertisement
प्रश्नपत्र लीक मामला टॉपर घोटाले से भी बड़ा : रघुवंश
हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्न पत्र लीक मामले पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसमें शामिल सभी अधिकारियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह बिहार के टॉपर घोटाले से भी बड़ा घोटाला है. […]
हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्न पत्र लीक मामले पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसमें शामिल सभी अधिकारियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह बिहार के टॉपर घोटाले से भी बड़ा घोटाला है. इससे बिहार की छवि पर धब्बा लगा है. डाॅ सिंह ने कहा कि बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के कार्यकाल में जो भी परीक्षा हुई, उन सब की जांच होनी चाहिए. ऐसे पदाधिकारियों के कारण ही बिहार बदनाम हो रहा है. कभी रंजीत डॉन प्रकरण, कभी टॉपर घोटाला तो कभी परमेश्वर राम प्रकरण से बिहार के होनहार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. वे वैशाली जिला नागरिक परिषद के तत्वावधान में 12 फरवरी को आयोजित रविदास जयंती कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने आये थे. उन्होंने संगठन के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष मंजू सिंह के साथ तैयारी की समीक्षा की.
पूर्व मंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस द्वारा पटना को लेकर की गयी टिप्पणी को अमर्यादित बताते हुए कहा कि भाजपा के नेता इसी तरह उल-जुलूल बोलते रहते हैं. मौके पर रंजीत राय, मनोज राय, अनूप गुप्ता, मो मुन्ना, मो अरब आजाद, सोगारथ साह, रामदयाल दास, शंभु दास, संतोष कुमार प्रभाकर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement