तीन वाहनों की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत, छह हुए घायल
महुआ : हाजीपुर-महुआ मार्ग के वैद्यनाथपुर गांव में हाइवा, एसी मैजिक और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मैजिक में सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की […]
महुआ : हाजीपुर-महुआ मार्ग के वैद्यनाथपुर गांव में हाइवा, एसी मैजिक और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मैजिक में सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये.
घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह महुआ से गुजर रहे एक हाइवा ट्रक ने वैद्यनाथपुर गांव में सामने से आ रहे एक एसी मैजिक में ठोकर मार दी. उसी समय वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार हाइवा के नीचे चला गया, जिसके कारण उसकी मौत हाइवा से कुचल कर हो गयी. जबकि मैजिक में सवार कई लोग घायल हो गये.
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी तथा घायलों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. मृत युवक सराय थाना क्षेत्र के काजी दोहजी
निवासी नवल तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया गया है, जो बाइक से हाजीपुर से घर लौट रहा था. वहीं युवक की मौत के विरोध में
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इससे मुख्य मार्ग पर यातायात ठप हो गया.
सूचना पर पहुंचे महुआ थाने के एसआइ जैनेंद्र सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. करीब दो घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.