देसरी व मुजफ्फरपुर के बीच होगा फाइनल
लालगंज : लालगंज अगरपुर स्थित जीए उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे इस्लामिया क्रिकेट कप में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच मुजफ्फरपुर की टीम बबलू इलेवन बनाम लालगंज की पिंकू इलेवन के बीच खेला गया. लालगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में नौ विकेट खोकर 81 रन बनाये. जवाब […]
लालगंज : लालगंज अगरपुर स्थित जीए उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे इस्लामिया क्रिकेट कप में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच मुजफ्फरपुर की टीम बबलू इलेवन बनाम लालगंज की पिंकू इलेवन के बीच खेला गया. लालगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में नौ विकेट खोकर 81 रन बनाये. जवाब में बबलू इलेवन ने 10 ओवरों में पांच विकेटों के नुकसान पर 83 रन बना कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच बबलू इलेवन टीम के मो बिलाल को दिया गया. अंपायर मो रहमत अली, मो आलिम और मिस्टर थे.
आयोजक मो इफ्तेखार अहमद ने बताया कि फाइनल मैच 16 फरवरी को देसरी बनाम मुजफ्फरपुर इलेवन के बीच खेला जायेगा.