प्रखंडों में भी चिकित्सा सेवा रही ठप
परेशानी. ओपीडी बंद रहने के कारण भटकते रहे मरीज महुआ : हाजीपुर सदर अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ पुलिस पदाधिकारी द्वारा मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के दूसरे दिन महुआ अनुमंडल हॉस्पिटल और पीएचसी में ओपीडी सेवा बंद रही. ओपीडी बंद रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का […]
परेशानी. ओपीडी बंद रहने के कारण भटकते रहे मरीज
महुआ : हाजीपुर सदर अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ पुलिस पदाधिकारी द्वारा मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के दूसरे दिन महुआ अनुमंडल हॉस्पिटल और पीएचसी में ओपीडी सेवा बंद रही. ओपीडी बंद रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस अधिकारी द्वारा किये गये व्यवहार पर डॉ केसी विद्यार्थी, डॉ नवीन कुमार, डॉ महेश चौधरी, डॉ शशिभूषण कुमार, डॉ सुमन सिन्हा के साथ अन्य ने रोष जाहिर किया है.
चेहराकलां संवाददाता के अनुसार : घटना के विरोध में चेहराकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सभी चिकित्सकों ने कार्य ठप कर हड़ताल की. हड़ताली चिकित्सकों ने जनहितार्थ आपातकालीन सेवा जारी रखी. चिकित्सकों ने डीएसपी को निलंबित कर जेल भेजने की मांग सरकार से की है.
गोरौल संवाददाता के अनुसार : घटना के विरोध में शनिवार को सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर चले गये. इस कारण गोरौल में सरकारी स्वास्थ्य सेवा ठप हो गयी. सिर्फ इमरजेंसी सेवा बहाल रही. हड़ताल के कारण गरीब मरीजों को इधर- उधर भटकना पड़ा. हड़ताल पर जाने वालों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसके गुप्ता, डाॅ सत्यनारायण पासवान, डाॅ कृष्ण कुमार, डाॅ सोनी शामिल हैं.
सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार : विरोध प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सहदेई बुज़ुर्ग एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पोहियार में सेवा पूरी तरह ठप रही. ओपीडी में सैकड़ों स्त्री, पुरुष एवं बच्चे दवा एवं इलाज के लिए तड़पते रहे.
बिदुपुर संवाददाता के अनुसार : एक ओर जहां जिले के तमाम चिकित्सक और कर्मी हड़ताल पर हैं. वहीं बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हड़ताल पर नहीं देखे गये. बिदुपुर पीएचसी के डॉक्टर मरीज का इलाज करते देखे गये. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ संजय दास ने बताया कि हड़ताल की उन्हें जानकारी नहीं थी, जैसे ही जानकारी मिली सभी कार्य ठप कर दिये गये.