डाॅक्टर गये हड़ताल पर
डीएसपी व डॉक्टर में िववाद के बाद सदर अस्पताल में िचकित्सा सेवा ठप हाजीपुर : सदर अस्पताल में चिकित्सक के साथ डीएसपी द्वारा कथित रूप से अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में चिकित्सकों ने कड़ा तेवर अपनाया है. शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई घटना के बाद शनिवार की सुबह […]
डीएसपी व डॉक्टर में िववाद के बाद सदर अस्पताल में िचकित्सा सेवा ठप
हाजीपुर : सदर अस्पताल में चिकित्सक के साथ डीएसपी द्वारा कथित रूप से अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में चिकित्सकों ने कड़ा तेवर अपनाया है. शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई घटना के बाद शनिवार की सुबह से चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. चिकित्सक संगठनों ने डीएसपी पर कार्रवाई नहीं होने की सूरत में आमरण अनशन की चेतावनी दी है. शनिवार को सदर हॉस्पिटल में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में भाषा की बैठक हुई. बैठक में आइएमए एवं आइडीए के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. तीनों संगठनों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डीएसपी के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक सदर हॉस्पिटल से लेकर जिले के सभी अस्पतालों में ओपीडी, इमरजेंसी सेवा,
प्रसव सेवा और पोस्टमार्टम का कार्य भी ठप रहेगा. मंगलवार को वृहद बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता भाषा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार ने की. बैठक का संचालन डाॅ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान ने किया.भाषा के प्रदेश महासचिव डाॅ रंजीत कुमार आइएमए के डाॅ सहजानंद प्रसाद सिंह, डाॅ विनय शंकर सिंह, भाषा जिला सचिव डाॅ शशिभूषण प्रसाद, आइएमए जिला सचिव डाॅ मधुसूदन सिंह, डाॅ सर्वेश्वर कुमार, डाॅ मधुसूदन प्रसाद, डाॅ एसके विद्यार्थी समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.