Loading election data...

भूटान की महारानी ने अपने परिवार के साथ किया वैशाली का भ्रमण

वैशाली: भूटान की महारानी अशी संगय छोदेन वांगचुक अपने परिवार के अशी यूफेलमा छोदेन वांगचुक, दाशो याब यूगयेन दोरजी और यूम थिनले छोदेन के साथ रविवार को वैशाली पहुंचीं. उन्होंने ऐतिहासिक रैलिक स्तूप, कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ को देखा. महारानी के साथ आये लामाओं ने उनके साथ काफी देर तक पूजा-अर्चना की. इसके बाद खंडहरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 11:36 AM

वैशाली: भूटान की महारानी अशी संगय छोदेन वांगचुक अपने परिवार के अशी यूफेलमा छोदेन वांगचुक, दाशो याब यूगयेन दोरजी और यूम थिनले छोदेन के साथ रविवार को वैशाली पहुंचीं. उन्होंने ऐतिहासिक रैलिक स्तूप, कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ को देखा. महारानी के साथ आये लामाओं ने उनके साथ काफी देर तक पूजा-अर्चना की. इसके बाद खंडहरों का भ्रमण कर महारानी ने वैशाली के इतिहास की जानकारी ली.

उन्होंने कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ के दृश्य को अपने कैमरे में स्वयं कैद किया. उन्होंने कहा कि वे अपने साथ यहां की यादों को सहेज कर ले जा रही हैं. यह भगवान बुद्ध की धरती है, जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके बाद महारानी दोपहर में वैशाली रेजीडेंसी पहुंचीं, जहां थोड़ा विश्राम करने के बाद लंच लिया और वैशाली के खंडहरों समेत अन्य स्थानों के भ्रमण पर निकल गयीं. महारानी के साथ 19 सदस्यीय टीम थी, जो वैशाली भ्रमण के पश्चात केसरिया के लिए रवाना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version