इंटर परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों का हंगामा, जमकर तोड़फोड़
हाजीपुर/औरंगाबाद :बिहार के हाजीपुरऔर औरंगाबाद में इंटर परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र नहीं मिलने और एडमिट कार्ड में अनियमितता को लेकर आज परीक्षार्थियों नेजमकर हंगामा शुरू कर दिया है. हाजीपुर के जंदाहा में समता कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान आक्रोशित परीक्षार्थियों ने एनएच-103 को जाम […]
हाजीपुर/औरंगाबाद :बिहार के हाजीपुरऔर औरंगाबाद में इंटर परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र नहीं मिलने और एडमिट कार्ड में अनियमितता को लेकर आज परीक्षार्थियों नेजमकर हंगामा शुरू कर दिया है. हाजीपुर के जंदाहा में समता कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान आक्रोशित परीक्षार्थियों ने एनएच-103 को जाम कर दिया.
उग्र छात्रों ने आगजनी कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. उधर, महुआ में प्रवेश-पत्र वितरण में अनियमितता को लेकर परीक्षार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गयी है.
वहीं, औरंगाबादमें अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर कॉलेज में जमकर हंगामा किया .आक्रोशित परीक्षार्थियों ने पुराणीजीटी रोड को जाम कर दिया. उग्र छत्रों ने अनियमितता को लेकर परीक्षार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गयी है.