profilePicture

पहले दिन एक मुन्नाभाई सहित तीन निष्कासित

हाजीपुर : इंटर परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. प्रथम पॉली में जीवविज्ञान जबकि दूसरी पॉली में दर्शनशास्त्र और वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए हिंदी की परीक्षा थी. इंटर परीक्षा के लिए जिले में कुल 92 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हाजीपुर अनुमंडल में 73, महुआ में 11 और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 8:57 AM
हाजीपुर : इंटर परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. प्रथम पॉली में जीवविज्ञान जबकि दूसरी पॉली में दर्शनशास्त्र और वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए हिंदी की परीक्षा थी. इंटर परीक्षा के लिए जिले में कुल 92 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हाजीपुर अनुमंडल में 73, महुआ में 11 और महनार में आठ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. प्रथम पॉली में हाजीपुर अनुमंडल स्थित सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया. इसी अनुमंडल में गुरुकुल स्थित परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. उधर महुआ में वीक्षक कार्य में अनियमितता को देखते हुए चार वीक्षकों को परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया गया.
580 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित : इंटर परीक्षा के पहले दिन 580 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.जिले में तीनों अनुमंडल हाजीपुर, महुआ और महनार में इंटर परीक्षा के प्रथम दिन 29 हजार 584 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रथम दिन कुल 29 हजार चार परीक्षार्थी ही शामिल हुए. हाजीपुर अनुमंडल में 21453 परीक्षार्थियों की जगह 20988, महुआ में 6005 की जगह 5919 और महनार में 2126 की जगह 2097 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. पहले दिन कुल 580 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. जिसमें हाजीपुर अनुमंडल में सबसे अधिक 465, महुआ में 86 और महनार में 29 परीक्षार्थी में अनुपस्थित रहें.
जांच में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी
नगर के बाजार समिति स्थित सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार देवेंद्र कुमार लालगंज एबीएस कॉलेज का छात्र है.
वह देवेंद्र कुमार नामक दूसरे छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद उक्त केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मूल प्रवेश लेकर देवेंद्र कुमार परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया. जांच के बाद पता चला कि फर्जी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित माता और पिता का नाम बदल कर प्रवेश पत्र की छायाप्रति के आधार पर परीक्षा में शामिल हुआ था. मूल प्रवेश पत्र और छायाप्रति में रोल कोड, पंजीयन संख्या और क्रमांक एक ही थे. केंद्राधीक्षक ने उसे परीक्षा से निष्कासित करते हुए नगर पुलिस को सौंप दिया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इंटर की परीक्षा स्वच्छ और कदाचार मुक्त हुई. नकल करने के आरोप में दो परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. एक फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा को गिरफ्तार किया गया. पहले दिन 580 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.
जीवेंद्र झा ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(माध्यमिक)

Next Article

Exit mobile version