महात्मा गांधी सेतु पर धू-धू कर जली कार
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में आज अहले सुबह महात्मा गांधी सेतु पर पाया नंबर- 35 के समीप एक चलती कार में लगी आगलगगयी. हादसेकेबादघटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. सूचना पर हाजीपुर से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. फिलहाल गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने जली कार को जब्त कर लिया है. […]
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में आज अहले सुबह महात्मा गांधी सेतु पर पाया नंबर- 35 के समीप एक चलती कार में लगी आगलगगयी. हादसेकेबादघटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. सूचना पर हाजीपुर से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. फिलहाल गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने जली कार को जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक कार पटना से सीतामढ़ी जा रही थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गयी. गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चलती कार में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. मामलेमें जांचजारीहै. उन्होंने बताया कि कार पर चालक सहित चार लोग सवार थे.