बिहार में पद्मावती की शूटिंग करने नहीं देगी करणी सेना, दी धमकी

वैशाली : पद्मावती फिल्म को लेकर विवादों में घिरे निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की बिहार की राजधानी पटना से सटे वैशाली में फिल्म की शूटिंग करने की इच्छा हो सकता है, अब अधूरी ही रह जाये. जी हां, पद्मावती फिल्म के विरोध में वैशाली में राजपूत करणी सेना ने अपना प्लान बनाना शुरू कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 7:35 PM

वैशाली : पद्मावती फिल्म को लेकर विवादों में घिरे निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की बिहार की राजधानी पटना से सटे वैशाली में फिल्म की शूटिंग करने की इच्छा हो सकता है, अब अधूरी ही रह जाये. जी हां, पद्मावती फिल्म के विरोध में वैशाली में राजपूत करणी सेना ने अपना प्लान बनाना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हथियारों से लैस यह सेना बिहार के वैशाली में फिल्म की शूटिंग करने नहीं देगी. करनी सेना से जुड़े लोगों का कहना है कि वह इतिहास से छेड़छाड़ बिल्कुल बरदाश्त नहीं करेंगे. इतना ही नहीं हाजीपुर में इसे लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की एक बैठक भी बुलायी गयी, जहां हथियारों का जमकर प्रदर्शन करने की खबर है.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से एक कार्यक्रम कर उसमें संगठन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संगठन ने सुशील कुमार सिंह को नयी जिम्मेवारी मिलने की बधाई दी. वहीं दूसरी ओर सुशील कुमार सिंह ने लगे हाथों यह कह दिया कि इतिहास के साथ किसी कीमत पर छेड़छाड़ को नहीं कबूला जायेगा और उसका विरोध किया जायेगा. इससे पूर्व फिल्म को लेकर विवाद होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर भंसाली को बिहार में आकर फिल्म की शूटिंग करने की बात कही थी. जिसका सरकार में कई लोगों ने विरोध किया था, जो राजपूत समुदाय की ओर से आते हैं.

Next Article

Exit mobile version