अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जाम की सड़क
विरोध. प्रशासन के खिलाफ जम कर की नारेबाजी वैशाली : सरकारी जमीन का अतिक्रमण किये जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को बखरा-वैशाली मुख्य मार्ग पर सेंट्रल बैंक की शाखा के समीप मार्ग को घंटों अवरुद्ध रखा. लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप था […]
विरोध. प्रशासन के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
वैशाली : सरकारी जमीन का अतिक्रमण किये जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को बखरा-वैशाली मुख्य मार्ग पर सेंट्रल बैंक की शाखा के समीप मार्ग को घंटों अवरुद्ध रखा. लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 जो सरकारी जमीन में है एवं उसके बगल में भी सरकारी जमीन है.
आंगनबाड़ी केंद्र में आने-जाने का वह रास्ता है. जिसे इसी गांव के रामसुंदर राय अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर रहे हैं. जिससे आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य ग्रामीण जिनके मकान तक जाने का एकमात्र रास्ता है जो अवरुद्ध हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण उमेश कुमार, अनिल कुमार राय, दीपक कुमार राय, सुनील राय सहित कई लोगों ने यह भी बताया कि अंचलाधिकारी वैशाली से आवश्यक कार्रवाई एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की कई बार मांग कर चुके हैं मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम के कारण वैशाली भ्रमण पर आये थाईलैंड के पर्यटक से भरी कई गाड़ियां भी घंटों जाम में फंसे रही जिन्हें बाद में पुलिस प्रशासन के सहयोग से निकाला गया. ग्रामीणों को अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ.