हथियार के बल पर लाखों लूटे

क्राइम . सफेद स्कार्पियो पर सवार थे बदमाश, थाने में प्राथमिकी दर्ज हाजीपुर : रविवार की देर रात एक सफेद स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कई घंटों तक नगर में विभिन्न लोगों के साथ लूटपाट की. सबसे पहले बदमाशों ने स्थानीय हास्पीटल रोड स्थित मातृ सदन के पास नगर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रमीला दास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 4:50 AM

क्राइम . सफेद स्कार्पियो पर सवार थे बदमाश, थाने में प्राथमिकी दर्ज

हाजीपुर : रविवार की देर रात एक सफेद स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कई घंटों तक नगर में विभिन्न लोगों के साथ लूटपाट की. सबसे पहले बदमाशों ने स्थानीय हास्पीटल रोड स्थित मातृ सदन के पास नगर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रमीला दास के पुत्र प्रवीण कुमार दास को अपना शिकार बनाया. दास से कई कीमती सामान की लूटपाट के साथ-साथ उन्हें बदमाशों ने नगर तथा उसके आस पास कई किलोमीटर तक स्कार्पियो में जबरन बैठा कर घुमाया. उनसे पिस्तौल के बल पर एटीएम कार्ड लेकर और उसका पिन नंबर उनसे जान कर कई एटीएम मशीनों का चक्कर लगाया. जढुआ बाइपास रोड स्थित एक एटीएम मशीन से उनके खाते से उनके सामने दस हजार रुपये बदमाशों ने निकाले. जिस समय उनके खाते से पैसे निकाले जा रहे थे, उस समय रात के करीब एक बजे थे. दास ने इस मामले में सोमवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि वे साढ़े 11 बजे बेतिया से लौटने के क्रम में रामाशीष चौक से रिक्शा ली और घर की ओर चले. इसी दौरान कलेक्ट्रेट गेट के पास सफेद स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें जबरन रिक्शे से उतार कर अपनी गाड़ी पर बैठा लिया और नगर के विभिन्न इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों में भी एटीएम मशीन की तलाश में घूमाते रहे. नगर थाने को उन्होंने बताया कि उनसे लैपटॉप, चार बैंकों के एटीएम कार्ड, दो पेन ड्राइव, पर्स जिसमें चार हजार रुपये थे, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्मार्ट फोन आदि बदमाशों ने लूटे. लूट के बाद बदमाशों ने उन्हें मसजिद चौक के पास छोड़ दिया, जहां से वे पैदल अपने घर पहुंचे. घर पहुंचने पर उनके छोटे मोबाइल पर सूचना मिली कि केनरा बैंक के खाते से एटीएम के द्वारा चार हजार रूपये निकाले गये है.
रेलवे अंडरपास के नजदीक महिला की चेन छीनी
सिनेमा रोड में प्रवीण दास के सामने ही एक राहगीर को लूटा
स्कार्पियो सवार बदमाशों ने प्रवीण कुमार दास के सामने ही सिनेमा रोड में एक राहगीर से आठ हजार रुपये एवं दो मोबाइल लूट लिए. जिस समय बदमाश लूट की घटना को वहां अंजाम दे रहे थे, उस समय दास को जबरन बदमाशों ने स्कार्पियो में बैठा रखा था. स्थानीय बागदुल्हन निवासी मनोज कुमार जिनके साथ सिनेमा रोड में लूटपाट की गयी, वे स्टूडेंट फ्रेंडस बुक पब्लिकेशन के एजेंट हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ घटी घटना रात 12:05 बजे की है.
महिला के घर के पास ही बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
नगर थाना क्षेत्र में ही गांधी चौक रेलवे अंडर पास के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक महिला की चेन छीन ली. बागमली मोहल्ले के मिथिलेश सिंह एक शादी समारोह से पत्नी के साथ देर रात घर लौट रहे थे. स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक दिया. मिथिलेश सिंह कार से उतर कर जब तक कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चैन छीन ली और वहां से भाग निकले. इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version