वकील के पुत्र को पीटा, घायल
हाजीपुर : अधिवक्ता सह अपर लोक अभियोजक के पुत्र सह ट्रकचालक की मंगलवार की सुबह बदमाशों ने ट्रक से खींच कर पिटाई कर दी. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल ट्रकचालक अविनाश कुमार झा के पिता सह अधिवक्ता अनिल कुमार झा ने बताया कि बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र […]
हाजीपुर : अधिवक्ता सह अपर लोक अभियोजक के पुत्र सह ट्रकचालक की मंगलवार की सुबह बदमाशों ने ट्रक से खींच कर पिटाई कर दी. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल ट्रकचालक अविनाश कुमार झा के पिता सह अधिवक्ता अनिल कुमार झा ने बताया कि बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के फतेहाबाद में घटना को अंजाम तब दिया, जब उनका पुत्र अपना निजी ट्रक लेकर घर लौट रहा था. पित ने बताया कि पूर्व में पड़ोस के सीतेश झा, सुमन झा, शशि झा, राजू झा, रंजन झा एवं राजा झा सहित अन्य के खिलाफ सदर एसडीपीओ से शिकायत की थी.
सदर एसडीपीओ को उन्होंने बताया था कि इन पड़ोसियों ने पूर्व से चली आ रही रंजिश को लेकर उनके परिजनों पर कई बार हमले किये. पूर्व में अपर लोक अभियोजक के परिजनों पर किये गये हमले के मामले में सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. उस मामले में वर्ष 2002 से एक अभियुक्त फरार चल रहा है. एक अभियुक्त हितेश झा को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बच निकला था. उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त ने अन्य अभियुक्तों के साथ मिल कर तीन फरवरी को फिर उनके परिजनों पर हमला किया. उनके घर पर तोड़-फोड़ भी की गयी.
इसकी सूचना उन्होंने एसपी एवं सदर थानाध्यक्ष को दी थी. अपर लोक अभियोजक ने जख्मी परिजनों के इलाज से संबंधित कागजातों को पुलिस महानिरीक्षक के पास फैक्स के जरिये भेजा था. सदर एसडीपीओ को पूर्व में दिये आवेदन में उन्होंने बताया था कि वे और उनके तीनों पुत्र घर से अलग रह कर बदमाशों से बचते फिर रहे हैं. पूर्व की रंजिश को लेकर मंगलवार की सुबह घटना को अंजाम दिया गया.