सोहन राय की फरारी मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

हाजीपुर : पटना के पीएमसीएच से सोहन राय और जितेंद्र पासवान के फरार होने के मामले में पांच पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया. दो गृहरक्षक की भी सेवा समाप्त कर दी गयी. इस प्रकार पीएमसीएच के कैदी वार्ड से हाजीपुर मंडलकारा के दोनों कैदियों के भागने की घटना को एसपी ने गंभीरता लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 3:38 AM

हाजीपुर : पटना के पीएमसीएच से सोहन राय और जितेंद्र पासवान के फरार होने के मामले में पांच पुलिसकर्मी को

निलंबित कर दिया गया. दो गृहरक्षक की भी सेवा समाप्त कर दी गयी. इस प्रकार पीएमसीएच के कैदी वार्ड से हाजीपुर मंडलकारा के दोनों कैदियों के भागने की घटना को एसपी ने गंभीरता लिया है. उन्होंने बताया कि सोहन राय को राघोपुर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. नगर पुलिस ने लूटकांड और संज्ञेय अपराध के मामले में जितेंद्र पासवान
को दबोचा था. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. हाजीपुर जेल से इलाज के नाम पर दोनों पीएमसीएच के कैदी वार्ड में
रह रहा था. पीएमसीएच के कैदी वार्ड पर तैनात एक हवलदार और चार सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है. टीम दोनों कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी
कर रही है.
वैशाली की स्पेशल पुलिस टीम ने सोहन को गिरफ्तार किया था
राघोपुर में आतंक का पर्याय बन रहे सोहन राय को वैशाली की स्पेशल पुलिस टीम ने काफी मशक्कत से पकड़ा था. अब इसके फरार होने से राघोपुर दियारा इलाके में अपराध की घटनाएं बढ़ सकती हैं. दोनों को पकड़ना एक बार फिर से चुनौती बनी गयी है. वहीं घटना के पीछे जिस तरह से लापरवाही हुई है, उससे साफ तौर पर माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से कैदी फरार हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version