व्यवस्था परिवर्तन के पक्षधर थे वीरचंद्र पटेल

हाजीपुर : प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री वीरचंद्र पटेल ने बिहार के सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने सामाजिक चेतना जागृत करने में अपने को लगाये रखा. आजादी आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले वीरचंद्र पटेल ने बिहार को बनाने में भी सक्रिय रूप से योगदान दिया. आज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 4:15 AM

हाजीपुर : प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री वीरचंद्र पटेल ने बिहार के सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने सामाजिक चेतना जागृत करने में अपने को लगाये रखा. आजादी आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले वीरचंद्र पटेल ने बिहार को बनाने में भी सक्रिय रूप से योगदान दिया. आज के इस दौर में उनके विचार प्रासंगिक हैं और उनके नीति सिद्धांत राज्य के विकास को गति देने वाले साबित होंगे. यह विचार शनिवार को नगर वैशाली कला मंच में आयोजित स्व वीररचंद्र पटेल जयंती समारोह में वक्ताओं ने कहे. समारोह वीरचंद्र पटेल समाज सेवा संस्थान के जिला संयोजक प्रो चंद्र भूषण सिंह शशि की अध्यक्षता में हुआ. प्रमुख भाषाषिद डऑ नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि वे ऐसे राजनेता थे, जिनके सोच में गांव और गरीब थे.

वह हमेशा गरीबों की मदद को तत्पर रहते थे. भारतीय स्टेंट बैंक के पूर्व अधिकारी रवींद्र कुमार रतन ने उन्हें एक महान चिंतक बताया. समारोह में वरीय नेता राधेश्याम सिंह, जदयू जिला महा सचिव प्रो उमेशचंद्र कप्तान, कार्यालय प्रभारी योगेंद्र शर्मा, गरीबनाथ राय, अधिवक्ता प्रेम शंकर सिंह आदि ने उनके व्यक्तत्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्रो शशि ने लोगों से 12 मार्च को पटना में आयोजित जयंती समारोह में हिस्सा लेने की अपील करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.

स्व वीररचंद्र पटेल जयंती समारोह
लोगों ने कहा, उनके विचार आज भी प्रासंगिक

Next Article

Exit mobile version