बीएसएनएल कर्मी को बंधक बना लाखों लूटे
वारदात. 10-12 की संख्या में आये थे अपराधीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]
वारदात. 10-12 की संख्या में आये थे अपराधी
भगवानपुर : भगवानपुर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को कार्यालय में बंधक बना कर लाखों रुपये का समान लूट लिया गया. बीते शुक्रवार की रात में हथियार से लैस 10-12 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना बीएसएनएल कर्मी नगीना राय के साथ घटी. शनिवार को उन्हें इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी में भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही बीएसएनएल के पदाधिकारी वहां पहुंचे और घायल कर्मी को लेकर भगवानपुर थाने पर पहुंचे. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 10-12 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी बीएसएनल कार्यालय में घुस गये. कार्यालय में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी नगीना राय को पिस्तौल के बल पर एक कमरे में बंघक बना लिया. इस दौरान विरोध करने पर पिस्तौल के बट से मार कर उसे जख्मी कर दिया. कर्मी के गमछे से ही हाथ-पैर और मुंह बांध दिया. इसके बाद कार्यालय का ताला तोड़ कर एक दर्जन नयी बैटरी, डेढ़ दर्जन पुरानी बैटरी, जेनेरटर संचालित के लिए रखी गयी दो बैटरी सहित लाखों रुपये के सामान उठाकर ले गये. अपराधियों ने कार्यालय में तीन घंटे तक लूटपाट की. सुबह जब नगीना राय घर नहीं पहुंचे, तब परिजन खोजते हुए कार्यालय पहुंचे. परिजनों ने कार्यालय के एक कमरे से उन्हें पड़ा पाया. परिजनों ने बंधन से मुक्त करते हुए इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अपराधियों ने तीन घंटे तक मचाया उत्पात