लोगों ने देखा शराबबंदी का सकारात्मक असर

हाजीपुर : जिले में तीन-चार बड़ी घटनाओं को छोड़ कर इस बार की हाेली बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मनायी गयी. शराबबंदी के बाद की इस पहली होली में पियक्कड़ों का पहले की तरह हुड़दंग नहीं देखा गया. शराबबंदी कानून का भय नशेड़ियों पर छाया रहा. पुलिस प्रशासन की नजरों से बच कर कहीं-कहीं लोग होली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 7:54 AM

हाजीपुर : जिले में तीन-चार बड़ी घटनाओं को छोड़ कर इस बार की हाेली बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मनायी गयी. शराबबंदी के बाद की इस पहली होली में पियक्कड़ों का पहले की तरह हुड़दंग नहीं देखा गया.

शराबबंदी कानून का भय नशेड़ियों पर छाया रहा. पुलिस प्रशासन की नजरों से बच कर कहीं-कहीं लोग होली की मस्ती में डूबते नजर आये. होलिका दहन के दिन से लेकर मंगलवार तक जिले में कई ऐसी घटनाएं भी हुईं, जिससे होली का रंग फीका पड़ता नजर आया. भगवानपुर के किरतपुर-राजाराम में 65 वर्षीया एक महिला की पियक्क्ड़ों ने ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी. वहीं, चेहराकलां में अपनी प्रेमिका से होली खेलने गये प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी और जंदाहा में भूमि-विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें एक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में और भी कई छोटी-छोटी घटनाएं हुईं, लेकिन होली के पर्व की महत्ता में आस्था रखने वाले लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान देखी गयी, जो राज्य में लाये गये शराबबंदी कानून से उपजी थी. जिन्हें पियक्क्ड़ों की हिंसक मस्ती के तौर-तरीके पसंद नहीं आते थे, उनके चेहरों पर एक खास मुस्कान होली के दौरान दिखी. पुलिस प्रशासन भी होली के दौरान चौकस दिखा. एसपी राकेश कुमार के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पार्टी भ्रमणशील रही. जिले में शांतिपूर्ण होली का त्योहार संपन्न कराने के साथ-साथ शराबबंदी कानून तोड़ने की कोशिश करनेवालों पर पुलिस की खास नजर रही.

शांतिपूर्ण मना होली का पर्व : राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्वक मनाया गया. शराबबंदी के बाद यह पहली होली थी, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए शराब का सेवन नहीं किया. प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी द्वारा होली पर्व के अवसर पर अपने पंचायत समिति सदस्यों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूम कर लोगों को होली का महान पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

इस मौके पर उपस्थित अनिता देवी, विभा देवी, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, बुधनी देवी, ललिता देवी, रमेश सिंह, राम इकबाल राय आदि शामिल हुए. वहीं, रालोसपा युवा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार साह के अलीपुर आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. युवा कार्यकर्ताओं में विशाल कुमार, रंजन कुमार ,सुमन कुमार ने होली की बधाई दी. रामपुर रत्नाकर उर्स सरसई पंचायत के पंचायत भवन परिसर में पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला द्वारा मीडिया प्रशासन प्रतिनिधि होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

धूमधाम से मनायी गयी होली : पातेपुर ग्रामीण. प्रखंड क्षेत्र में रंगों का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने जम कर रंग-गुलाल लगा कर होली खेली. कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पातेपुर के जय मूरत राय इंटर काॅलेज परिसर में पातेपुर प्रमुख एवं जन जागृति मंच सचिव के नेतृत्व में होली मिलन में स्थानीय विधायक प्रेमा चौधरी, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष इ मनोज कुमार सिंह, मनीष यादव, मुखिया ललित राय, अरुण कुमार साह, मो. इस्लाम, रवींद्र बबलू, साहेब रमेश दास आदि ने एक साथ होली खेली. जन जागृति मंच सचिव सह प्रमुख पुत्र दीपक कुमार राय ने सभी का स्वागत किया.

पुलिस ने कड़ी चौकसी बरती : नगवां. पटेढ़ी बेलसर प्रखंडवासियों ने शराबबंदी के बाद की पहली होली का जश्न शांतिपूर्ण मनाया. इसके साथ ही प्रतिनिधियों ने आम लोगों के लिए सामूहिक रंग-गुलाल और भोजन की व्यवस्था की.

बेलसर ओपी थाना अध्यक्ष धर्मवीर भारती के नेतृत्व में पुलिस ने कड़ी चौकसी बरती तथा आम लोग भी शराब बंदी के कारण हुड़दंगी करने से परहेज किया. इससे होली शांतिपूर्ण मनायी गयी. प्रमुख प्रतिनिधि धीरज सहनी, उपप्रमुख मुकेश कुमार सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने अपने आवास पर सामूहिक होली का जश्न आयोजित कर लोगो को होली की शुभकामना दी.

दिया भाईचारे का संदेश : लालगंज नगर. क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर होली बड़ी धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में मनायी गयी. सभी जगहों पर स्थानीय प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. लोग एक-दूसरे को गले मिलते, गुलाल लगाते एवं बधाई देते देखे गये.

लोगों ने एक-दूसरे को भाईचारे का संदेश दिया. शराबबंदी को लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और गुणगान किया. ग्रामीणों ने बताया पूर्व वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अस्पताल या निजी स्वास्थ्य केंद्रों में होली के दौरान घायल मरीजों की संख्या नगण्य थी.

Next Article

Exit mobile version