महिला की ईंट से कूच कर हत्या

अश्लील गीत बजाने व डांस करने से मना करने पर दिया घटना को अंजाम हाजीपुर/भगवानपुर : होली के हुड़दंग में नशापान कर दरवाजे पर अश्लील गीत बजाने और डांस करने से मना करने पर ईंट के प्रहार से एक बुजुर्ग महिला की आंख फोड़ दी गयी. इससे भी जब हुड़दंगों का मन नहीं भरा, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 7:55 AM
अश्लील गीत बजाने व डांस करने से मना करने पर दिया घटना को अंजाम
हाजीपुर/भगवानपुर : होली के हुड़दंग में नशापान कर दरवाजे पर अश्लील गीत बजाने और डांस करने से मना करने पर ईंट के प्रहार से एक बुजुर्ग महिला की आंख फोड़ दी गयी. इससे भी जब हुड़दंगों का मन नहीं भरा, तो ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव में मंगलवार को हुई. मृतका 65 वर्षीया गिरजाघर देवी किरतपुर राजाराम गांव के स्व. फल्ला पासवान की पत्नी थी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गये. शराब के नशे में तांडव नृत्य और अश्लील हरकत कर रहे युवकों को किसी ने मना करने की हिम्मत नहीं दिखायी.
बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही हुड़दंग मचा रहे सभी युवक वहां से खिसक गये थे. इस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इस संबंध में मृतका के पुत्र राजीव पासवान ने बताया कि सुभन पासवान, मिथलेश पासवान, अमोद पासवान, सुभाष पासवान, हेमंत पासवान आदि शराब पीकर अश्लील गीत पर डांस कर रहे थे. नाचते-गाते हुए सभी उसके दरवाजे पर पहुंच गये. दरवाजे के समीप अश्लील गीत पर अभद्र तरीके से डांस कर रहे युवकों का परिजन लक्ष्मण पासवान ने विरोध किया. इसी बात को लेकर उक्त युवक उनके साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां गिरजा देवी को सुभन पासवान ने पटक दिया. अन्य युवकों ने उसकी आंखें फोड़ दीं और ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर इस कदर अधमरा कर दिया कि मौके पर ही कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी.
इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए बीडीओ नरेंद्र प्रसाद को घटना की जानकारी दी. स्थानीय प्रशासन द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये दिये गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में मृतका के पुत्र के बयान पर सुभन पासवान, उसकी पत्नी रेणु देवी, सुभाष पासवान की पत्नी कंचन देवी आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version