Advertisement
साथ में खाना खाया, फिर कर दी हत्या
जंदाहा/देसरी : जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर बटेश्वरनाथ गांव में होली की रात हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक निशांत कुमार पानापुर बटेश्वरनाथ गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र था. हमलावर रंजय कुमार मृतक निशांत कुमार का दोस्त बताया गया है. घटना […]
जंदाहा/देसरी : जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर बटेश्वरनाथ गांव में होली की रात हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक निशांत कुमार पानापुर बटेश्वरनाथ गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र था. हमलावर रंजय कुमार मृतक निशांत कुमार का दोस्त बताया गया है. घटना का कारण पड़ोस की एक लड़की का विवाद बताया गया है. गंभीर रूप से घायलों में मृतक के बड़े भाई और चाचा को हाजीपुर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार निशांत अपने पड़ोस की एक लड़की से प्रेम करता था. इसकी जानकारी होने पर लड़की के रिश्तेदार होली की रात निशांत के घर पर पहुंचे और अपनी हरकत से बाज आने अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसी बात को लेकर पहले नोक-झोंक और फिर मारपीट हुई. इसी दौरान चाकूबाजी में निशांत की मौत हो गयी. मारपीट की इस घटना में निशांत का बड़ा भाई कौशल किशोर सिंह एवं चाचा भरत सिंह जख्मी हो गये. उधर, हमलावर रंजय के परिजन कपिलेश्वर सिंह की भी घायल होने की बात बतायी गयी है.
घटना की सूचना मिलते ही महुआ के एएसपी अनंत कुमार राय के नेतृत्व में जंदाहा के थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण प्रसाद, देसरी के थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस संबंध में मृतक निशांत के पिता अर्जुन सिंह के बयान पर सात नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
तिरपुर में दोनों साथ रह कर करते थे नौकरी : मृतक निशांत और हमलावर रंजय दोनों तिरपुर में एक साथ रह कर नौकरी करते थे. दोनों होली पर्व मनाने के लिए घर आये थे. दोनों सोमवार को एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली खेली थी.रात में दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गयी. रंजय ने चाकू से प्रहार कर निशांत की हत्या कर दी. निशांत तीन भाइयों में सबसे छोटा था. निशांत की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
बचाने पहुंचे चाचा और भाई को किया घायल
निशांत के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर बचाने आये बड़े भाई कौशल सिंह और चाचा भरत सिंह को भी हमलावरों ने चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मृतक के दादा रामअवतार सिंह भी चाकूबाजी में घायल है. गंभीर रूप से घायल कौशल सिंह और भरत सिंह को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों की स्थिति नाजुक बतायी गयी है.
जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर बटेश्वरनाथ में युवक निशांत की होली की रात में हुई हत्या से पहले सभी ने एक साथ बैठकर खाना खाया था. इसका खुलासा मंगलवार को घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे एसडीपीओ अनंत कुमार राय और थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण के समक्ष ग्रामीणों ने किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस को बताया कि निशांत के घर पर ही रंजय, दीपू और जुगेश्वर सिंह ने एक साथ बैठकर होली की रात खाना खाया था. खाना खाने के बाद सभी निशांत की आटा चक्की पर गये और वहीं पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों में मारपीट हो गयी. इसी बीच निशांत को चाकू से प्रहार करते हुए आटा चक्की से दक्षिण ले गया. चाकू से बुरी तरह घायल निशांत जवाहर सिंह के दरवाजा पर स्थित भुसौल के पास गिर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक का मोबाइल खोलेगा हत्या का राज
घटना की सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने मौके से हमलावर रंजय की बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. निशांत की हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस घटना के कारणों को जानने के लिए निशांत का मोबाइल जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण ने बताया कि मृतक निशांत का जब्त मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. सीडीआर से हत्या के कारणों का खुलासा हो जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद देर रात में ही पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार को हाजीपुर कोनहारा घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement