प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने होली खेलने के बहाने बुला कर गला रेता
हाजीपुर (वैशाली) : बिहार के वैशाली में कटहारा ओपी के चेहराखुर्द गांव में होली खेलने प्रेमिका के घर आये प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. प्रेमी के कहीं और शादी करने से नाराज प्रेमिका ने एक रिश्तेदार के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपित प्रेमिका और उसके रिश्तेदार […]
हाजीपुर (वैशाली) : बिहार के वैशाली में कटहारा ओपी के चेहराखुर्द गांव में होली खेलने प्रेमिका के घर आये प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. प्रेमी के कहीं और शादी करने से नाराज प्रेमिका ने एक रिश्तेदार के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपित प्रेमिका और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चेहराखुर्द गांव नि वासी संतोष कुमार (25 वर्ष) का पड़ोसी देवेंद्र राम की पत्नी प्रमिला देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रमीला से प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर परिजनों ने बीते चार मार्च को बिदुपुर थाने के रहि मापुर गांव में संतोष की शादी करा दी. इससे नाराज प्रेमिका ने रविवार की रात संतोष को अपने घर बुलाया. वहां पर उसने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के मरूआंहा निवासी रिश्तेदार वरुण कुमार के साथ संतोष का गला रेत कर हत्या कर दी.
होली के दिन सुबह में संतोष का शव प्रेमिका के घर के पीछे मिला. इस मामले में मृतक की मां सुरजा देवी के बयान पर प्रेमिका प्रमीला देवी, उसके रिश्तेदार वरुण कुमार और अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.