मानवता हुई शर्मसार : पत्नी ने शराब पीने से रोका तो घसीट-घसीट कर पीटा
वैशाली/बिदुपुर: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन जागरूकता कार्यक्रम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. बिहार में नशामुक्त समाज के लिए नीतीश सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इसके बावजूद नशापान का विरोध करनेवाली महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. […]
वैशाली/बिदुपुर: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन जागरूकता कार्यक्रम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. बिहार में नशामुक्त समाज के लिए नीतीश सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इसके बावजूद नशापान का विरोध करनेवाली महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी से जुड़ा एक ताजा मामला बिहार में वैशाली जिले के बिदुुपुरसे जुड़ा है. जहां गुरुवार को एक महिला की जम कर पिटाई की गयी. उसके बाल पकड़ कर घर से सड़क पर घसीटते हुए लाया गया.
यही नहीं, दो लोग उसकी टांग पकड़कर घसीट रहे थे जबकि एक आदमी डंडे से उसकी पिटाई कर रहा था. महिला जोर-जोर से चिल्ला ती रही, लेकिन गांव के लोग तमाशबीन बने रहे. कोई बचाने नहीं आया. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांवका है. महिला के साथ मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग थे. घटना का कारण महिला ने नशापान करने के लिए पति व परिजनों को मना किया था.
हद तो तब हो गयी, जब गांव का एक युवक महिला को बचाने के लिए आगे आया, तो हमलावरों ने उसकी भी जम कर पिटाई कर दी. युवक भाग कर बिदुपुर थाने पर पहुंचा और घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. सूचना के तीन घंटे बाद पुलिस हरकत में आयी और मामले की छानबीन के लिए वहां पहुंची.
जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर गांव निवासी अश्विनी कुमार अपने खेत में पानी पटा रहा था. इसी दौरान गिरते-पड़ते एक महिला वहां पहुंची और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए हमलावरों से बचाने का आग्रह किया. रोते-बिलखते महिला ने अपने को गांव के अशोक राय के परिजन होने की जानकारी दी. महिला ने युवक को बताया कि घर से भागने का झूठा आरोप लगाते हुए एक साजिश के तहत उसकी हत्या करने के लिए ससुराल पक्ष के लोग उतारू हैं.
मामले पर बिदुपुर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने कहा कि महिला को घर पहुंचा आया सूचना मिलने पर पुलिस वहां गयी थी. मामला पति-पत्नी के बीच का है. नशापान करने के लिए मना करने पर महिला के साथ मारपीट की गयी है. पति और ससुराल पक्ष के लोगों को चेतावनी देते हुए महिला को घर पहुंचाया गया है.