खुले में शौचमुक्त घोषित हुई हसनपुर दक्षिणी पंचायत
महनार : प्रखंड के हसनपुर दक्षिणी पंचायत को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त पंचायत घोषित किया गया है. उक्त बातें पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत हसनपुर दक्षिणी पंचायत को खुले में शौचमुक्त पंचायत घोषित […]
महनार : प्रखंड के हसनपुर दक्षिणी पंचायत को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त पंचायत घोषित किया गया है. उक्त बातें पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत हसनपुर दक्षिणी पंचायत को खुले में शौचमुक्त पंचायत घोषित किया गया है.
मुखिया मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत में आयोजित बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्य के साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे. बैठक में मुखिया ने पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने में अपना सहयोग देने के लिए सभी ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, सरकारी सेवकों, पदाधिकारियों और स्वच्छता कर्मियों आदि को धन्यवाद दिया.
बैठक में सीएलटीएस शमशेर अली खान, नूरजहां खानम, प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार, कारू सिंह, चंदन सिंह,शंभूनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित थे.