लालगंज के रेफरल अस्पताल का मामला
Advertisement
डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग
लालगंज के रेफरल अस्पताल का मामला लालगंज : रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों के रात में इमरजेंसी सेवा से गायब रहने के मामले पर जिला पर्षद सदस्य मुकेश पासवान एवं अन्य लोगों ने रोष जताते हुए सीएस से कार्रवाई करने की मांग की है. शनिवार की रात इमरजेंसी सेवा को एक आयुष चिकित्सक पर छोड़ कर […]
लालगंज : रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों के रात में इमरजेंसी सेवा से गायब रहने के मामले पर जिला पर्षद सदस्य मुकेश पासवान एवं अन्य लोगों ने रोष जताते हुए सीएस से कार्रवाई करने की मांग की है. शनिवार की रात इमरजेंसी सेवा को एक आयुष चिकित्सक पर छोड़ कर खुद फरार रहने को रेफरल अस्पताल प्रभारी शशिभूषण प्रसाद की बड़ी लापरवाही बताते हुए स्थानीय जिला पर्षद सदस्य सह लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं स्वच्छता समिति के सदस्य मुकेश पासवान ने सीएस से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एवं अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग की है. श्री मुकेश ने बताया कि हमने मामले की बारीकी से तहकीकात की है.
इसमें पाया है कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी अधिकतर खुद ही रात्रि ड्यूटी लेते हैं तथा ड्यूटी से नदारद रहते हैं. वहीं, रात्रि में अन्य चिकित्सकों की ड्यूटी काटी तो जाती है, परंतु उनकी ड्यूटी लगती नहीं है. उसकी जगह पर आयुष चिकित्सकों को लगा दिया जाता है.
इस प्रकार उन चिकित्सकों के निजी क्लिनिक भी प्रभावित नहीं होते और प्रभारी को इसके बदले मोटी रकम मिल जाती है, जो लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. श्री मुकेश ने इस मामले को जिला पर्षद की बैठक में उठाने सहित मामले की शिकायत जिलाधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से करने की बात कही.
वहीं, स्थानीय भाजपा नेता मनोज महतो, शिवनारायण महतो, विहिप के प्रदीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना पटेल आदि ने कहा की सीएस मामले की तत्काल जांच कर डॉ शशि भूषण प्रसाद पर करवाई करें, अन्यथा हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे. लोगो ने कहा की सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाये, तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement