सड़क पर अतिक्रमण कर लगा रहे फुटपाथी दुकान बनी जाम का मुख्य कारण
Advertisement
शहर में लगा घंटों जाम, लोग हुए परेशान
सड़क पर अतिक्रमण कर लगा रहे फुटपाथी दुकान बनी जाम का मुख्य कारण हाजीपुर : शहर का हृदय कहे जाने वाले राजेंद्र चौक पर सोमवार को लगे जाम में लोग घंटों फंसे रहे. जाम के कारण राजेंद्र चौक से गांधी चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड पर वाहन […]
हाजीपुर : शहर का हृदय कहे जाने वाले राजेंद्र चौक पर सोमवार को लगे जाम में लोग घंटों फंसे रहे. जाम के कारण राजेंद्र चौक से गांधी चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड पर वाहन रेंगते दिखे. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. जाम इस कदर लगा की लोगों को पैदल चलना मुश्किल था. कई लोग मुख्य मार्ग छोड़ गलियों के रास्ते निकलते देखे गये. शहर का गांधी चौक, राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, सिनेमा रोड में लगे जाम से पूरे शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी.
सड़कों पर रेंगते वाहनों पर बैठे लोग खासे परेशान दिखे. राजेंद्र चौक से सुभाष चौक की दस मिनट की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान जाम की भयावता को देख मूकदर्शक बने रहे. जाम लगने का यह सिलसिला बीते कई महीनों से चल रहा है. जाम के कारण व्यवसायियों का धंधा चौपट हो रहा है. लोगों का कहना है कि राजेंद्र चौक, गांधी चौक, गुदरी रोड में जाम की समस्या आम बात हो गयी है. खासकर शादी-विवाह के मौसम और पर्व-त्योहारों में तो इस रोड में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. जिस कारण ज्यादातर ग्राहक खरीदारी के लिए कहीं और चले जाते हैं. जिसे यहां की दुकानों पर काफी असर पड़ रहा है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
शहर में जाम की स्थिति से निबटने के लिए पुलिस समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाती है. ट्रैफिक पुलिस को कार्यालय अवधि में चौक-चौराहों पर तैनाती की जाती है. जाम की समस्या से निबटने के लिए लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने और पुलिस को सहयोग करने की जरूरत है. व्यवसायियों को भी अपनी दुकान के सामने अस्थायी रूप से लगने वाले ठेले को हटाने का प्रयास करना चाहिए.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement