तीन दुकानों का ताला काटा हजारों के सामान की चोरी

हाजीपुर : नगर में बीते रविवार की रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र में त्रिमूर्ति चौक के समीप हुई. चोरी की घटना की जानकारी दुकानदारों को सोमवार की सुबह में हुई. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 2:10 AM

हाजीपुर : नगर में बीते रविवार की रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र में त्रिमूर्ति चौक के समीप हुई. चोरी की घटना की जानकारी दुकानदारों को सोमवार की सुबह में हुई. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. आसपास के लोग भी वहां जुट गये.

जानकारी के अनुसार त्रिमूर्ति चौक स्थित मोबाइल की दुकान, आरओ की दुकान और एक किराना स्टोर की दुकान का चोरों ने ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मोबाइल दुकान से चोरों ने मोबाइल, चार्जर, बैट्री और नगद पांच हजार रुपये की चोरी की. पास ही स्थित आरओ की दुकान से चार आरओ मशीन, एक ड्रील मशीन तथा पांच हजार रुपये दुकान में रखा गल्ला तोड़ कर निकाल लिया.

हालांकि जेनरल स्टोर का ताला तोड़ने में चोर सफल रहे लेकिन किसी के आने की आहट से उस दुकान से सामान की चोरी नहीं कर सके. इस संबंध में नगर थाने की पुलिस ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर मामले की जांच हो रही है. शटर कटवा गिरोह के सदस्यों को पकड़ने और चोरी गये सामान की बरामदी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version