एनएच पर बाइकों की टक्कर में दो जख्मी

दोनों घायल पटना के निवासी भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 77 पर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया. एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 12:29 AM

दोनों घायल पटना के निवासी

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 77 पर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया. एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की ओर से पटना की ओर जा रही बाइक में पीछे से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी. अगली बाइक पर सवार पटना निवासी अजय प्रसाद यादव के पुत्र राहुल कुमार एवं स्व. भूषण प्रसाद के पुत्र अनूप कुमार टक्कर लगते ही बाइक से गिर गये. टक्कर मारने के बाद पीछे से आ रही बाइक चालक वहां से भाग निकला.
सड़क पर गिरे दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने भगवानपुर पीएचसी पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवानपुर पीएचसी में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण घायलों का उचित इलाज नहीं हो सका था.
अस्पताल में भरती होने के दो घंटे बाद तक दोनों घायल दर्द से अस्पताल में कराह रहे थे.

Next Article

Exit mobile version