देशी शराब के दो धंधेबाज गिरफ्तार
हाजीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के अाधार पर छापेमारी कर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सहदेई बुजुर्ग के चकियाजा गांव में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसको लेकर एक […]
हाजीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के अाधार पर छापेमारी कर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सहदेई बुजुर्ग के चकियाजा गांव में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसको लेकर एक टीम गठित ककी गयी.
टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सिद्धांत कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम सहदेई बुजुर्ग के चकियाजा गांव स्थित एक ईंट भट्ठी पर छापेमारी की, जहां से पुलिस तलाशी के दौरान जमीन में दबा कर रखी दस लीटर चुलायी शराब और एक सौ पचास लीटर जावा बरामद किया. वहीं पुलिस को देख भाग रहे दो धंधेबाजों को पुलिस ने धर-दबोचा.
पकड़ा गया दोनों धंधेबाज ईंट भट्ठी में काम करता है. पुलिस को देख भाग रहे दो धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये दोनों धंधेबाजों में एक राजू कुमार, जबकि दूसरा दिनेश कुमार है.