गैस एजेंसी से 1.12 लाख रुपये की लूट

दुस्साहस. दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने गोदाम मैनेजर को किया घायल लालगंज : करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग गांव स्थित इंडेन गैस एजेंसी में गुरुवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधियों ने गोदाम मैनेजर को घायल कर हथियार के बल पर रुपये लूट लिये. दो बाइकों पर सवार पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 3:39 AM

दुस्साहस. दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने गोदाम मैनेजर को किया घायल

लालगंज : करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग गांव स्थित इंडेन गैस एजेंसी में गुरुवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधियों ने गोदाम मैनेजर को घायल कर हथियार के बल पर रुपये लूट लिये. दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने सुरक्षा के लिए गैस गोदाम पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर का मॉनीटर और अन्य उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद हथियार लहराते हुए घटारो गांव की ओर भाग निकले.
इधर सरेशाम गैस एजेंसी पर हुई लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गयी. करताहां थानाध्यक्ष लालबहादूर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. जिला मुख्यालय से एएसपी रशीद जमां भी वहां पहुंच गये. पुलिस ने एजेंसी के कर्मियों और घायल मैनेजर से घटना की जानकारी ली. इसके बाद अपराधियों की शिनाख्त करने और लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम परिसर में बने कार्यालय में मैनेजर मंचुन कुमार बैठा हुआ था. अन्य कर्मचारी गोदाम में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधी वहां आ घमके. जब तक मैनेजर और कर्मचारी कुछ समझ पाते, दो अपराधी कार्यालय कक्ष में घुस गये और मैनेजर को गन प्वाइंट पर ले लिया. अन्य दो अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना कर गोदाम में बंद कर दिया. इसके बाद कार्यालय के काउंटर में रखे गये एक लाख 12 हजार रुपयेे लूट लिये. रुपये लूटने का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर मैनेजर को घायल कर दिया.
सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य उपकरणों को
किया क्षतिग्रस्त
हथियार लहराते हुए घटारो गांव की ओर भागे अपराधी

Next Article

Exit mobile version